देश में मौसम ने फिर एक बार करवट बदल ली हैं. देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला – बदला सा नजर आ रहा हैं. बात अगर मौसम की करे तो राजधानी दिल्ली समेत इसके आस – पास के क्षेत्रों में आज सुबह यानि गुरूवार से ही हल्की बारिश का दौर जारी हैं जिसने ठंड बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी एक बार फिर बढ़ेगी और बर्फीली हवाएं लोगों की मुशकिल को बढ़ाएंगी. वहीं बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ हो गया है. एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है . वहीं इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. संभावना जताई गई हैं कि तापमान अगले कुछ दिनों में सात डिग्री तक गिर सकता है और अगले सात से आठ दिन ठंड रहने की संभावना है.