पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनावी रैलियां कर रही है. आरोप – प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम पर है. इसी बीच आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने जमकर टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी जयश्री राम के नार से चिढ़ती है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं.
सीएम योगी की रैली में आज भारी भीड़ देखने को मिली और लोग सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए दूर – दूर से आए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी को घेरते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2 मई को टीएमसी की विदाई तय है.
इसके साथ ही योगी ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भी आजकल मंदिर में जाना शुरू कर दिया है लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता. योगी आदित्यनाथ ने आज जमकर टीएमसी और कांग्रेस को घेरा और कहा बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. आपको बता दे कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज तीन रैलियों को संबोधित किया और भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की लोगों से अपील की.