पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है और अभी तक तीन चरण के चुनाव पश्चिम बंगाल में संपन्न हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल में इस पर सीधा मुकाबला सत्ताधारी टीएमसी और भाजपा के बीच नजर आ रहा है.
दोनों ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक जनसभा की और इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद दीदी भी जय श्री राम बोलने लगेंगी.
हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती है तो बंगाल में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया जाएगा.
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा पश्चिम बंगाल में भाजपा महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुक्त करेगी. इसके साथ ही सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही हैं और टीएमसी का सत्ता से जाना जाता है.