दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगस्त में सिंगापुर में होने जा रहे वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में दुनिया के सामने दिल्ली मॉडल को पेश करेंगे। इसको लेकर दिल्ली में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और सिंगापुर में होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में शिरकत करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। अरविंद केजरीवाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वो वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में हिस्सा लेने और वैश्विक नेताओं के साथ शहरी समाधान पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही, सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस निमंत्रण के लिए सिंगापुर की सरकार को धन्यवाद भी दिया।
बैठक के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने पानी, अपशिष्ट प्रबंधन और सार्वजनिक आवास जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने को लेकर चर्चा की। इस पर उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने कहा कि दिल्ली और सिंगापुर दोनों ही विशिष्ट शहरी केंद्र हैं, जो एक जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दिल्ली सचिवालय में हुई मुलाकात के दौरान उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने केजरीवाल सरकार द्वारा पूरी दिल्ली में किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की खूब प्रशंसा की। बता दे कि वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 का आयोजन 2 और 3 अगस्त 2022 को होगा।