दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला लेनदेन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किया गया था । इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
ईडी द्वारा सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इसको लेकर बयान दिया है।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक कारणों से सत्येंद्र जैन को फंसाया जा रहा है और ये पूरी तरह से फ्रॉड केस है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ना तो करप्शन बर्दाश्त करते हैं और ना ही करते हैं। केजरीवाल ने बताया कि हम ईमानदार सरकार है और हमें हमारी न्यायिक व्यवस्था पर पूरा विश्वास है।