सीएम केजरीवाल को झुग्गी झोपड़ी वालों की चिंता नहीं : आदेश गुप्ता

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा  देवनगर, करोलबाग जिले में उज्जवला योजना के तहत सैकड़ों लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण किया गया l इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना एक जनकल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व प्रदूषण मुक्त भारत का निर्माण करना है।

इस दौरान वे दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी बरसते नजर आए l आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कई सारे वायदें किए, लेकिन वे अब राज्यों में चुनावी यात्रा पर निकल चुके हैं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि आखिर दिल्ली के झुग्गीवासियों के घर पर चूल्हा जल रहा है या नहीं। लेकिन भाजपा गरीबों, पिछड़ों, महिला, युवा सहित हर वर्ग की पार्टी है। इसलिए झुग्गीवासियों की सेवा के प्रति भाजपा कटिबद्ध है। केंद्र सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए उज्जवला योजना के तहत चूल्हा गैस सिलेंडर एवं दो लाख रुपये तक का बीमा देने का काम किया है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों का दर्द समझते हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिलता है। 

इस योजना के तहत खासकर गांव-देहात एवं झुग्गी में रहने वाली महिलाओं की समस्या खत्म हुई हैं जिन्हें खाना बनाते वक्त लकड़ी के चूल्हे के सामने घंटों बैठना पड़ता था और उससे निकलने वाले धुअें से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती थी। उन्होंने कहा कि पहले गैस का कनेक्शन किसी न किसी के सिफारिश से मिलता था, लेकिन मोदी सरकार ने उसको खत्म कर दिया। अब सीधा गैस कनेक्शन लाभार्थी को मिलता है। ReplyForward

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending