दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल के शपथ लेने के बाद ये हमारी पहली मुलाकात थी जो की काफी सकारात्मक रही। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की और दिल्ली के लोगों की बेहतरी के लिए काम करने का फैसला लिया l गौरतलब है की 64 वर्षीय विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के उपराज्यपाल के तौर पर गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।
हाल ही में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के नए उपराज्यपाल के तौर पर किया गया था। दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने विनय कुमार सक्सेना को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
ReplyForward |