बिहार विधालय परीक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम आज जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम आज दोपहर तीन बजे जारी किया गया. बोर्ड ने जैसे ही इंटर के परीक्षा परिणामों की घोषणा की बिहार के तमाम शहरों में साइबर कैफे में छात्र – छात्राओं की भीड़ अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए उमड़ पड़ी.
इस बार विज्ञान, कॉमर्स और आर्टस तीनों संकाय को मिलाकर कुल 13,40,267 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 10,45,950 छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए है. वे छात्र जिन्होंने इस बार बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं का एग्जाम दिया था वे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते है.