केंद्र ने सोशल मीडिया कंपनियों को कोरोना पर झूठी जानकारी फैलाने वाली सामग्रियों को हटाने का दिया निर्देश

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से कोरोना पर अफवाह फैलाने वाली सामग्री हटाने और गलत जानकारी देने वाली पोस्ट/ ट्वीट को हटाने का निर्देश दिए है। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रविवार को ये निर्देश जारी किए।
सूचना मंत्रालय ने केंद्र को करीब 100 फर्जी पोस्ट की जानकारी दी है। उन्हें बताया कि इन पोस्ट्स पर कोरोना के नाम पर झूठी जानकारी बांटी जा रही है, कोरोना के नाम पर दी गई यह जानकारी असंबद्ध, पुरानी और संदर्भ से बाहर की है। यहां तक कि इसमें इस्तेमाल की गईं तस्वीरें, ग्राफिक्स आदि भी मेल नहीं खाते है हैं। यह केवल समुदायों के बीच वैमनस्य भड़काने वाली सामग्री है।
सूचना मंत्रालय के मुताबिक, ‘जब पूरा देश कोरोना के हालात से बहादुरी के साथ मुकाबला कर रहा है, तब कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं। ऐसी सभी तरह की सामग्री को तुरंत हटाया जाना चाहिए।’

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending