इस बार CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र – छात्राओं के लिए बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक बोर्ड इस साल 1 मार्च से 11 जून के बीच प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन करेगा.

प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है. इसके साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर निर्देश भी बोर्ड ने जारी कर दिए है.
बात अगर 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम में विभिन्न विषयों के लिए अधिकतम अंक की करे तो इसके लिए 20 अंक निर्धारित किया गया है.

वहीं एनसीसी के लिए अधिकतम अंक तीस रखा गया है. गौरतलब है कि इस साल 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक इन परीक्षाओं का समापन करा लिया जाएगा.

बोर्ड एग्जाम की तारीख सामने आने के बाद से ही स्टूडेंट्स जमकर परीक्षा की तैयारियों में लग गए है.
कोरोना महामारी के कारण इस बार छात्र – छात्राओं की पढ़ाई बाधित भी हुई है जिसको ध्यान में रखकर ही इस बार CBSE ने अपने सिलेबस में तीस प्रतिशत की कटौती की है.