जातीय जनगणना को लेकर देश में इस समय चर्चाओं का दौर जारी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के जातीय गणना के समर्थन करने के बाद बीजेडी ने भी जातीय जनगणना का समर्थन किया है. नीतीश कुमार ने बिहार की राजधानी पटना में ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. हाल ही में भाजपा द्वारा जातीय जनगणना के मुद्दे पर सहमति जताए जाने के बाद ये मुद्दे अब और भी अहम हो गया है.
जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद अमर पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी उड़ीसा में जातीय जनगणना कराने के पक्ष में है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बात को वरीयता देगी कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराए. अमर पटनायक ने आगे कहा कि जातीय जनगणना की बिना आरक्षण संभव नहीं है और हमने जातीय जनगणना के लिए केंद्र सरकार से इससे पहले भी संपर्क किया था। उन्होंने कहा की एक बार फिर हम अपनी मांग को दोहराते है। गौरतलब है कि इस समय जातीय जनगणना को लेकर देशभर में चर्चाओं का दौर जारी है।