नागिन को अपने पिछले जन्म का प्यार बताकर इस शख्स ने नागिन से रचाई शादी, पत्नी की तरह बनाया सम्बंध

अक्सर इंसानों को जानवरो से काफी लगाव होता है इसलिए वह उसे अपने घर ले आते है और उसका पालन पोषण करते है। लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते, बिल्ली या फिर किसी अन्य जानवर से शादी के बारे में सुना है। नही सुना तो आज हम आपको ऐसी ही एक सच्ची घटना बताने जा रहे है जहां एक शख्स ने एक नागिन से शादी कर ली। नागिन से शादी रचाने वाले यह शख्स उसे अपने पूर्व जन्म की प्रेमिका बता रहा है। इस शख्स के मुताबिक, उसकी प्रेमिका की मौत हो गई थी। इसके बाद वह नागिन के रूप में वापस लौट आई है। बता दें कि युवक के गर्लफ्रेंड की मौत पांच साल पहले हुई थी। पांच साल बाद युवक को यह नागिन मिली और उसने 10 फीट लंबी जहरीली नागिन से शादी कर ली।

दरअसल, यह मामला थाइलैंड का है। नागिन से शादी करने वाले शख्स ने कहा कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता था। शख्स के मुताबिक, उसकी प्रेमिका का नागिन के रूप में पुर्नजन्म हुआ है। उसने कहा कि लोग कुछ भी कहें या समझें, लेकिन वह अपनी प्रेमिका को नहीं छोड़ेगा। बता दें कि शख्स ने जिस सांप से शादी की है, वह विषैले सांप की प्रजातियों में से एक है। आश्चर्य की बात है कि शख्स उस नागिन को अपनी पत्नी की तरह घर में रखता है। इतना ही नहीं उस नागिन के साथ शादी के बाद से उसी के साथ सोता है। वह नागिन के साथ खाना खाता है और रोमांस भी करता है। नागिन भी उस युवक के साथ बहुत ही प्यार से रह रही है। वह युवक को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा रही है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending