केंद की मोदी सरकार लगातार भारतीय सेना को मजबूत बनाने में जुटी है जिसका एक प्रमुख कारण चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के साथ चल रहा तनाव भी है. इस बीच अगल चार दिनों में फ्रांस से तीन और राफेल विमान भारत पहुंचेंगे और हरियाणा के अंबाला एयरबेस में लैंड करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इंडियन एयर फोर्स की एक टीम तीन राफेल लड़ाकू विमानो को भारत लाने के लिए फ्रांस पहुंच चुकी है.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने फ्रांस से 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा किया था जिसके तहत अब तक पांच राफेल विमान भारत को फ्रांस द्वारा सौंपा जा चुका है. अब जैसा की तीन और राफेल लड़ाकू भारत की इसी महीने की 31 तारीख यानि 31 मार्च तक पहुंचने की उम्मीद है तो इसके बाद फ्रांस से भारत पहुंचने वाले राफेल विमानों की संख्या 8 हो जाएगी.