बजट 2023 – 24 : वित्त मंत्री की मौजूदगी में हुई हलवा सेरेमनी, 1 फरवरी को पेश होगा बजट

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2023 – 24 का बजट पेश किया जाएगा जहां 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। हर साल परंपरागत रूप से बजट दस्तावेजों को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हलवा बांट कर डॉक्यूमेंट को आखिरी रूप दिया गया।

बता दें कि इस समय बजट 2023 – 24 को तैयार करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किशन राव कराड और  वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। बता दें कि इस परंपरागत समारोह का आयोजन बजट तैयार करने में शामिल अधिकारियों की ब्लॉक इन प्रक्रिया से पहले किया जाता है। इस बार 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2023 – 24 के लिए बजट पेश किया जाएगा।
बता दें कि बजट तैयार होने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार पिछले 2 वर्षों से बजट को डिजिटल रूप में पेश कर रही है और इस बार भी बजट डिजिटल तरीके से ही पेश किए जाने की बात सामने आ रही है।
बता दें कि वर्ष 2021– 22 वह समय था जब देश की आजादी के बाद यह पहला मौका था जब जब आम बजट को कागजी दस्तावेजों में नहीं बल्कि डिजिटली पेश किया गया था। इस बार भी केंद्रीय है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट को डिजिटल पेश किए जाने की जानकारी सामने आई है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending