बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (BSHS) ने विज्ञापन संख्या 05/2021 के तहत सहायक नर्स मिडवाइफरी भर्ती (Bihar ANM Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे BSHS ने सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के 8853 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स 21 जुलाई तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 जुलाई तक एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या - 8853
इनमें यूआर के लिए 2177 पद, यूआर (एफ) - 1167, ईडब्ल्यूएस - 665, ईडब्ल्यूएस (एफ) - 323, एमबीसी - 1088, एमबीसी (एफ) - 597, एससी- 995, एससी (एफ) - 531, ईसा पूर्व- 606, बीसी (एफ) - 314, एसटी- 86, एसटी (एफ) - 20 और डब्ल्यूबीसी- 284 पद आरक्षित हैं।
जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 01 जुलाई
आवेदन की आखिरी तारीख- 21 जुलाई
योग्यता
स्टेट हेल्थ सोसाइटी एएनएम भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटन से असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा (रेगुलर 2 साल का)। इसके अलावा, "बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल" से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक होगा
आयु सीमा
जनरल/ईडब्ल्यूएस - 37 वर्ष
जनरल और ईडब्ल्यूएस (महिला)/बीसी/एमबीसी (पुरुष और महिला) - 40 वर्ष
एससी / एसटी - 42 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। भर्ती परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल नॉलेज, एनालिटिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और अंग्रेजी पर 80 सवाल होंगे। एग्जाम पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 11,500 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
जनरल/OBC- 500 रुपए
SC/ST/PWD- कोई फीस नहीं
ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 जुलाई तक एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।