BSF Group C Recruitment 2021: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका है।जहां बीएसएफ रिक्रूटमेंट की ओर से जारी इस मे भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी (BSF Group C Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 72 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 29 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://rectt.bsf.gov.in कर सकते है।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
वैकेंसी डिटेल्स
एएसआई – 1 पद
हेड कांस्टेबल – 6 पद
कांस्टेबल – 65 पद
कुल पद – 72
योग्यता
कॉन्स्टेबल के पद पर 65 सीटें रखी गई है। इसमें उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं पास मांगी गई है। वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर 1 सीटें रखी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। जबकि शारीरिक योग्यता में पुरुष की हाइट 167.5 सेंटीमीटर और महिला की 157 सेंटीमीटर माही गई हैं।
आयु सीमा
बीएसएफ भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 29 दिसंबर 2021 तक कम से कम 18 साल और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग को आयु में तीन वर्ष की छूट और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।
वेतन
कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, एएसआई पद पर 29200 रुपए से 92300 रुपए और एचसी पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
>> ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
>> वेबसाइट की होम पेज पर Current Recruitment Openings के लिंक पर जाएं।
>> अब BSF Group-C Engineer’s Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
>> इसमें Apply Here की ऑप्शन पर जाएं। मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।