ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। 21 अप्रैल को बोरिस जॉनसन गुजरात पहुंचेंगे जहां इस दौरान वे कई उद्योगपतियों से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर बोरिस जॉनसन भारत आ रहे हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 22 अप्रैल को मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है।
ऐसे में दोनों नेताओं के बीच हो रही इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ब्रिटिश पीएम की भारत यात्रा को इंडोपेसिफिक से भी जोड़ा जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बीच 22 अप्रैल को होने वाले मुलाकात कई मायनों में अहम है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल मई 2021 में दोनों नेताओं के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई थी और 2030 के रोडमैप पर बातचीत हुई थी।