गुरुवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच आज होने वाली इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के मुलाकात के दौरान रक्षा राजनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा हो सकती है। विदेश मामलों पर नजर रखने वाले लोगों की माने तो पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच आज होने वाली बातचीत का उद्देश्य देशों की साझेदारी को मजबूत करना और सुरक्षा को बढ़ाना है।
इसके अलावा आज दोनों नेताओं के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा होगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कल जब भारत पहुंचे थे तो उनका अहमदाबाद में भव्य स्वागत किया गया था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बातचीत करेंगे। वही दोपहर के 1:00 बजे दोनों पक्ष आज हैदराबाद हाउस में प्रेस बयान जारी करेंगेे। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन नए निवेश और निर्यात सौदों में 1 बिलियन पाउंड से अधिक का निवेश करने जा रहे हैं l