भारत और ब्रिटेने के रिश्तों में पहले के मुकाबले अब और मजबूती आई है. इसी बीच खबर आई है कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन इस साल अप्रेल के अंत में भारत के दौरे पर आएंगे. इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को भारत द्वारा इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथी के तौर पर आमंत्रित किया गया था पर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते उनका भारत आने का कार्यक्रम रद्द हो गया था.
इसके बाद उन्होंने ये जरूर कहा था कि वे जल्द ही भारत आएंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच इंडो – पैसेफिक क्षेत्र पर बड़ी चर्चा हो सकती है. इसके अलाव अन्य कई मुद्दों पर भी इस दौरान बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दे कि ब्रिटेन ब्रेक्जिट से अलग हो गया है और इंग्लैंड के ब्रिक्जिट से अलग होने के बाद ब्रिटिश पीएम की ये पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी.