जापान से आज चौकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे जापान में होने वाले उच्च सदन के चुनाव के मद्देनजर नारा शहर में कैंपेनिंग के दौरान भाषण दे रहे थे जहां इस दौरान उन्हें गोली मार दी गई. चश्मदीदों के मुताबिक शिंजो आबे को गोली लगी और वे खून से लथपथ हो गए . चश्मदीदों की मानें तो गोली लगने के बाद शिंजो आबे घायल होकर जमीन पर गिर गए. सूत्रों की माने तो गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ा है. गोली लगने के बाद शिंजो आबे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए इस समय कैंपेनिंग का दौर चल रहा है. इसी कैंपेनिंग के लिए जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नाराज शहर पहुंचे थे जहां भाषण देने के दौरान उन्हें गोली मारने की खबर सामने आई है. बता दे कि शिंजो आबे जापान के प्रभावशाली प्रधानमंत्रियों में से एक रहे हैं। उन्हें जापान में एक मजबूत और प्रभावशाली नेता के रूप में जाना जाता है.