Box office पर ‘द केरल स्टोरी” का जलवा जारी, 150 करोड़ का आंकड़ा किया पर

हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज़ के नौवें दिन 100 करोड़ से ज्यादा की बिजनेस कर लिया था। अब रिलीज के 12 दिन इस फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ जहां पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को बैन कर दिया गया। वहीं इस फिल्म को देखने वालों की भी कमी नहीं है। फिल्म पूरे देश भर में के सिनेमाघरों में दिखाई दे जा रही है। ‘द केरला स्टोरी” 150 करोड़ की कमाई के साथ 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म को खूब ऑडियंस मिल रहे हैं।
इस फिल्म ने रिलीज के 12 दिन 9.80 करोड रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 156.84 करोड रुपए हो गई है। इसके साथ ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा है तो वहीं इस फिल्म मैं योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लग रही है और लोग इस फिल्म को आई ओपनर भी बता रहे हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending