ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा,  देश के नाम संबोधन में कही ये बातें

ब्रिटेन में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच 

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बोरिस जॉनसन के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से ही इस को लेकर चर्चाओं का दौर और भी तेज हो गया। बोरिस जॉनसन ने अपने इस्तीफे की घोषणा उन्होंने देश के नाम संबोधन में की। अपने संबोधन में बोरिस जॉनसन ने कहा कि उनकी कंजरवेटिव पार्टी एक और नेता और प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। 

इस दौरान जॉनसन ने कहा कि मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है और नए नेता को चुने जाने तक मैं पद पर बना रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़कर भी काफी उदास है लेकिन नए नेता को वे यथासंभव समर्थन देंगे। बता दें कंजरवेटिव पार्टी के एक सम्मेलन में नेता का चुनाव होगा और पार्टी का यह सम्मेलन अक्टूबर महीने में इसी साल होने वाला है। 

गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन ने कई दिनों तक चले ब्रिटेन में राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस बात की चर्चा इस समय दुनिया भर के मीडिया में जोरों पर है।

ReplyForward

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending