पहले दिन इतने लोगों के लगाया गया बूस्टर डोज, केंद्रों पर दिखी लंबी कतारें

भारत सरकार देश से कोविड – 19 को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रयासरत है औऱ हर तरफ से इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक 10 अप्रैल यानि रविवार से भारत में 18 से 59 वर्ष तक के आयु के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. पहले दिन कुल 9674 लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लगाया गया. इस दौरान बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों की लंबी कतारें टीकाकरण केंद्रों के बाहर नजर आई और लोगो में काफी उत्साह देखा गया.

गौरतलब है कि कोरोना के तीसरे डोज के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि सभी राज्यों को कोरोना की तीसरा टीका यानि बूस्टर डोज 18 से 59 वर्ष के लोगों को लगाने के लिए तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना का बूस्टर डोज कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर ही लगाया जाएगा और इसके लिए टीका केंद्र टीके की लगात औऱ सेवा शुल्क के रूप में 150 रूपये का शुल्क ले सकते है.

आपको बता दे कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है क्योकि कोविन एप पर किए गए रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending