फिल्म “सनकी” में नजर आएंगे बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन, मूवी में विकलांग वयक्ति का निभाएंगे किरदार

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन हाल ही में 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म कुलीं नंबर 1 के रिमेक में नजर आए थे. इस फिल्म को कई लोगों ने पसंद किया तो कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई . इसी बीच अभिनेता वरूण धवन के फैंस के लिए खुशखबरी. दरअसल, खबर है कि वरूण धवन जल्द ही एक अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आएंगे.

वरूण धवन की इस फिल्म का नाम “ सनकी” होगा जो की तमिल थ्रिलर धुरुवंगल पदिनारु की हिंदी रीमेक होगी. मिली जानकारी के मुताबिक वरूण इस फिल्म में एक विकलांग वयक्ति का किरदार निभाते दिखेंगे और ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनेगी.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending