नोएडा पुलिस ने एक बार फिर नोएडा में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, नोएडा पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 12 के आई-24 गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मारे गए इस छापे के दौरान मुख्य आरोपित समेत 7 युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस को मकान से बड़ी मात्रा में बियर और शराब की बोतलों के अलावा आपत्तिजनक वस्तुएं और कई दस्तावेज भी मिले है जिसने पुलिस के होश उड़ा दिए है.
बताया जा रहा है कि इस मकान में देह व्यापार का ये काम पिछेल 5 महीनों से अधिक से चल रहा था. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपित ने 70 हजार रूपये महीने के किराये पर इस मकान को लिया था. पुलिस द्वार दी गई जानकारी के मुताबिक इस मकान में 8 कमरे है तथा ये तीन मंजिला मकान है.