भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से दिल्ली में शुरू होने जा रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 2 दिनों तक चलेगी। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी आगामी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल यानी कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा कर सकती है। इसके अलावा इस बैठक में अन्य मुद्दों पर भी फोकस रहेगा। मिली खबर के मुताबिक इस बैठक में फोकस उन मुद्दों पर होगा जो जनता की जरूरतों को पूरा करें और पार्टी को जनता से भावनात्मक रूप से भी जुड़े रखें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली में रोड शो भी करने वाले हैं। इसको लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है जिसके मद्देनजर आज राजधानी दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे से शाम के 5:00 बजे तक कई सड़क बंद रहेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया की सेवा संगठन, समर्पण, विश्व गुरु भारत सुशासन, सर्वप्रथम मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा आदि कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जाएगी बता दें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 30 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर सब की नजर होगी। दरअसल, अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव है और आने वाले दिनों में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इस सभी को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विशेष चर्चा किए जाने की बात कही जा रही है।
ReplyForward
|