शुक्रवार को एक टीवी डिबेट में चर्चा के धारण कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे और बीजेपी के गौरव भाटिया के बीच तीखी बहस छिड़ती नजर आई। एक तरफ जहां कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के गौरव भाटिया ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। इस दौरान गौरव भाटिया ने यह कहकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया की , एक लाख झूठे मरे होंगे तब जाकर कांग्रेस के प्रवक्ता का जन्म हुआ होगा।
चर्चा में दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा की नए कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेकर किसान आंदोलन को खतम कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा की किसानों की चिंता छोड़कर देश के प्रधानमंत्री मोदी अपनी बाकी योजनाओं का महत्व दिखाने में व्यस्त हैं। उन्होंने आगे कहा किसानों को 2 हजार रुपये की मामूली रकम दी जा रही है जबकि उद्योगपति मित्रों को करोड़ों का लाभ मिल रहा है।
पार्टी प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि किसान को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं। यह एक दिन में 17 रुपये होते हैं। लेकिन यही सरकार 2015 से 2019 के बीच उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपये का ऋण माफ कर देती है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेता से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके वक्तव्यों और व्यवहार में ये अंतर क्यों है? क्या ये सही नहीं कि सत्ता संभालते ही मोदी सरकार ने राज्यों द्वारा समर्थन मूल्य के ऊपर दिए जा रहे बोनस को बंद करवा दिया?
उन्होंने आगे पूछा, क्या मोदी सरकार ने किसानों के हक के भूमि के मुआवजा कानून को एक के बाद एक तीन अध्यादेश लाकर पूंजीपतियों के हक में बदलने की कोशिश की? किसान निधि के नाम पर 6 हजार सालाना किसानों के खाते में डालने के कसीदे तो पढ़े जा रहे हैं, दूसरी ओर पिछले 6 सालों में 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर खेती पर टैक्स लगा दिया?
इन सभी सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब देश में सुधार होते हैं तो उसका विरोध होता है। उन्होंने कहा कि जब देश में हरित क्रांति आई थी उस समय भी कृषि क्षेत्र में किए गए सुधारों का विरोध हुआ था। उन्होंने कहा, हम आंदोलन से जुड़े लोगों से लगातार प्रार्थना करते हैं कि आंदोलन करना आपका हक है, लेकिन बुजुर्ग भी वहां बैठे हैं। उनको ले जाइए। आंदोलन खत्म करिए। आगे मिल बैठकर चर्चा करेंगे, सारे रास्ते खुले हैं।
उनका कहा कि सरकार किसानों के हितों की तरफ ही काम कर रही है पर विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। यही वजह है कि ये लोग टीवी पर चिल्लाते रहते हैं। गौरव भाटिया ने आगे कहा कि देश का किसान मोदी राज में खुशहाल है।परेशान केवल वो लोग हैं जिनकी दुकानें बंद हो गईं हैं। उन्होंने आगे कहा आंदोलन के नाम पर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। ये केवल अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए हो रहा है।