पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के बाद बीजेपी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा द्वारा आज जारी किए गए घोषणापत्र में भाजपा ने असम की जनता से कई वादे किए है. बीजेप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा का घोषणापत्र जारी किया.
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में सबसे बड़ा जो वादा किया है, वो ये कि बीजेपी अगले पांच वर्ष में राज्य के दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और आठ लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देगी. इसके अलावा भाजपा ने राज्य में एनआरसी लागू करने का भी वादा अपने घोषणा पत्र में किया है.
इसके अलावा भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कई वादे किए है जिनमें राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देना और राज्य में आठवी कक्षा की छात्राओं को साइकिल प्रदान करना आदि शामिल है. आपको बता दे कि इस बार तीन चरणों में असम का विधानसभा चुनाव संपन्न होगा जिसके परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.