चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा जमकर इलेक्शन की तैयारियों में लगी हुई है. इन राज्यों में जमकर पार्टी के नेता चुनावी रैलियां कर रहे है और अपने विपक्षियों को घेरने का कोई भी मौंका नहीं छोड़ रहे. इसी बीच भाजपा ने पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का घोषणापत्र जारी किया.
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से राज्य के विकास के लिए कई वादे किए है. गौरतलब है कि केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग होगी और चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.