पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा की और से लगातार इन राज्यों में रैलियां करने का दौर जारी है और चुनावों में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इसी बीच भाजपा ने आज, असम, तामिलनाडु और केरल के विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
भाजपा ने आज असम में तीसरे चरण में होने वाली सीटों पर चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो वहीं पार्टी ने अब तामिलनाडु और केरल विधानसभा चुनावों के लिए भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
गौरतलब है कि पिछले महीने ही चुनाव आयोग ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनावों की तैयारियों में लग गई है.