BJP : 1 साल के लिए बढ़ाया गया जेपी नड्डा का कार्यकाल, पार्टी ने लिया अहम फैसला

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजधानी दिल्ली में कल संपन्न हो गई। राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी द्वारा कई मुद्दों पर चर्चा की गई और कई अहम फैसले भी लिए गए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है।

दरअसल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 17 जनवरी को नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रकार जेपी नड्डा अब जून 2024 तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे। बता दें कि जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा था ऐसे में अब 2024 लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शायद पार्टी ने उनका कार्यकाल 1 साल के लिए और बढ़ा दिया है।
जेपी नड्डा को जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बना दिया गया। गौरतलब है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिनमें से यह भी एक अहम फैसला है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले ले रही है।

राजधानी दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्रियों सहित 12 बीजेपी राज्य शास्त्रों के मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के कई नेता कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल रहे।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending