बिहार से आज बड़ी सियासी खबर सामने आई जहां राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यानि आरएलएसपी (RLSP) का जनता दल यूनाइटेड यानि (JDU) में विलय हो गया है. RLSP के JDU में विलय होने की बात पर मुहर आज आरएलएसी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लगी.
पटना स्थित जेडूयू कार्यालय में आज RLSP के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी के नेताओं की बड़ी संख्या के साथ जेडेयू में प्रवेश किया. वहीं इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को गले लगाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
RLSP का JDU में विलय होने की प्रकिया होने के बाद RLSP के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे अब सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेंगे.
वहीं RLSP के जेडीयू में विलय को लेकर विपक्षी पार्टी आरजेडी ने कुशवाहा पर निशाना साधा और कुशावाह पर गिरगिट की तरह रंग बदनले का आरोप लगाया. आपको बता दे कि RLSP के जेडीयू में विलय को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में इसकी चर्चा जोरों पर है.
ReplyForward |