बड़ी राहत!! त्यौहारों के मौके पर लुढ़का चांदी का दाम, सोने की कीमतों में भी आई गिरावट, जानें आज का रेट

एक तरफ त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है तो दूसरी तरफ सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच सोने के दाम में 19 अक्टूबर मंगलवार को कमी देखने को मिली है। सोने की 10 ग्राम यानी प्रति तोला कीमत 46340 रुपये है और मंगलवार को इसमें 10 रुपये की कमी आई। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 100 ग्राम में सौ रुपये की कमी देखी गई है। जबकि 100 ग्राम कीमत अब 4,63,400 रुपये हो गई है। 

आपको बता दें कि दिवाली से लेकर दिसंबर तक सोने के भाव 57 हजार रुपए से लेकर 60 हजार तक जा सकते हैं यानी कि अभी जो कीमतें चल रही हैं उसमें 14 हजार प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है। जहां तक चांदी की बात है तो उसमें भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अधिकांश ट्रेडर्स का मानना है कि दिवाली या साल के अंत तक चांदी की कीमतें 76,000 से 82,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकती हैं। 

वहीं दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति दस ग्राम 50,550 रुपये हो गई है। बता दें दिल्ली में 16 अक्टूबर को सोने की कीमत में 609 रुपये प्रति तोला की बड़ी गिरावट आई थी। अगर एक सितंबर के रेट से तुलना करें तो सोना करीब 300 रुपये सस्ता चल रहा है। वहीं चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं देखा गया। ताजा अपडेट के मुताबिक चांदी 120 रुपए गिरकर 60,369 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। पिछले कारोबार में चांदी 60,489 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending