पिछले साल सुरक्षा कारणों को लेकर लोकप्रिय पबजी मोबाइल गैम को बैन कर दिया गया था पर अब जो खबर सामने आई है वो पबजी गैम के फैंस को राहत दे सकती है.
दरअसल, खबरों की माने तो PUBG Mobile 2 अगले सप्ताह भारत में नए नाम से लॉन्च हो सकता है. दरअसल, pseudonym PlayerIGN नाम के एक टिप्स्टर ने ट्वीट करके दावा किया है कि अगले सप्ताह भारत में PUBG Mobile 2 लॉन्च हो सकता है .
आपको बता दे कि टिप्स्टर ने Weibo के एक डिलीट किए पोस्ट को दावे के तौर पर शेयर किया है. इस दावे की चर्चा भी वर्तमान में जोरों पर है और कोई इसे सही तो कोई गलत भी बता रहा है.
हालांकि इन सब के बीच कंपनी ने फिलहाल पबजी के भारत में फिर से नए नाम के साथ लॉन्च होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है.