साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद दुखद समाचार आए ही जा रहे हैं। हाल ही में महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। इसी बीच साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर नागा शौर्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, नागा शौर्या शूटिंग के दौरान अचानक ही बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। एक्टर के तबीयत बिगड़ने की खबर ने परिवार वालों समेत उनके फैंस को भी काफी चिंतित कर दिया है।
मौजूदा मिल रही जानकारी के अनुसार, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सेट पर शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान अचानक ही वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें फौरन हैदराबाद में स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्टर हाई ग्रेड फीवर होने के बावजूद भी काम कर रहे थे, जिसके कारण उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए।