कोरोना से भारत सहित पूरा विश्व निपट रहा है. भारत में आज से तीन दिन बाद कोरोना वैक्सीनेशन की प्रकियी शुरू होने जा रही है जहां पहले फेज में देश के तीन करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के बाद अब भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डिलिवरी शुरू हो गई है. दरअसल, कोवैक्सीन की पहली खेप आज सुबह हैदराबाद से दिल्ली भेजी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोवैक्सीन की खेप राजधानी दिल्ली के अलावी देश के अन्य शहरों में भी भेजी गई है. इसमें चेन्नई, पटना, जयपुर, लखनऊ, सूरत, रांची, कुरूक्षेत्र, कोच्चि समेत 11 शहरों के नाम शामिल है. आपको बता दे कि वैक्सीनेशन की शुरुआत वाले दिन पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली तरीके से कोविन ऐप को भी लॉन्च करेंगे.