इस समय देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से हालात काफी ज्यादा गंभीर हैं। यही नहीं कोविड-19 की वजह से देश में लागू हुए लॉकडाउन के कारण हर तबका इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी सूची में फिल्म उद्योग भी शामिल है। कोरोना के कारण लोगों से घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।
जहां कई राज्यों में सख्त दिशा निर्देश जारी तो कहीं नाइट कर्फ्यू। ऐसे में महाराष्ट्र में भी कोरोना लॉकडाउन के कारण मनोरंजन जगत पर काफी प्रभाव पड़ा है। फिल्मों की शूटिंग करना तो दूर की बात ,घर से बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में मेकर्स काम बंद नहीं हो जाए और फिर से नुक्सान नहीं झेलना पड़े इसके लिए अब विदेशों का भी रुख कर रहे हैं। तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो अन्य राज्यों में जगह तलाश रहे हैं, जहां पर कोरोना ने अपने पैर नहीं पसारे हैं। इन हालातों के बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की नई फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ रिलीज हुई है।
सलमान खान की फिल्म राधे दर्शकों के लिए ईद का तोहफा, आज दबंग खान ने इस फिल्म को रिलीज कर दिया है। दरअसल हर साल सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते आये हैं और जबकि इस फिल्म को पिछले साल ईद के मौके रिलीज की जानी थी,लेकिन तब भी कोरोना महामारी ने अपने पंख फैलाये हुए थे,जिसके बाद इस साल फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। हालांकि भाईजान का कहना है आगे हालात सुधरे तो फिल्म को सिनेमाघरों पर भी रिलीज किया जाएगा।गौरतलब है सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते आये हैं। इस साल भी उन्होंने ऐसा ही किया।
हर साल के मुकाबले इस बार कुछ भी सही नहीं है, इस कारण भी फिल्मों को थियेटर की जगह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इस बीच उन्होंने अपने फैंस के लिए एक बहुत जरूरी संदेश जारी किया है। भाईजान ने लोगों से अपील की है कि कोई भी उनके घर के बाहर आकर खड़ा न हो।
जाहिर है सलमान खान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस वक्त सभी को सबसे पहले कोरोना वायरस से निपटना होगा। सलमान ने कोरोना कहर और लॉकडाउन को लेकर लोगों से अपील की है कि उनके घर के आगे आकर भीड़ न लगाएं। क्योंकि वे किसी से भी मुलाकात नहीं कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार के घर के आगे न पहुंचे। सभी अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें।
मालूम हो हर साल ऐसा होता है जब सलमान खान ईद के बेहद खास मौके पर अपनी बालकनी से निकलकर फैंस का अभिनंदन करते हैं और उनके बंगले के आगे फैंस की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती थी,लेकिन कोरोना वायरस के चलते पिछले दो सालों से ऐसा नहीं हो पा रहा है।