पिछले कुछ महीनों से टीवी का सबसे पसंदीदा शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में गौरी मैम यानि अनीता भाभी के रोल में अब सौम्या टंडन नहीं नजर आती हैं, बल्कि उनकी जगह अब इस शो में एक्ट्रेस नेहा पेंडसे नजर आ रही हैं। खास बात नेहा ने बहुत थोड़े से समय में ही काफी बेहतर तरीके से ‘अनीता भाभी’ के रोल को अपना लिया है।
एक्ट्रेस कई शो का हिस्सा रही
‘भाबी जी घर पर हैं’ के अलावा नेहा पेंडसे कई और टीवी शो में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं। बता दें, बिग बॉस 12 में नेहा की खूबसूरती के खूब चर्चे रहे। लेकिन आपको बता दें नेहा सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि पोल डांस में भी महारथी हैं। कुछ वक्त पहले तक नेहा अपने इंस्टा अकाउंट पर लगातार पोल डांस के वीडियोज साझा करती रहती थीं। ऐसे में हाल ही में नेहा का एक और जबरदस्त पोल डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
अपनी इन वीडियो में नेहा पेंडसे पोल डांस को हूबहू डांस की तरह कर रही हैं, साथ ही यह उनके लिए किसी योगासन से कम नहीं लगता। बिग बॉस’ के घर में नेहा ने खुद पोल डांस के बारे में बताया था कि ये उनके लिए फिटनेस मंत्रा भी है।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो नेहा प्रोड्यूसर संजय कोहली और बिनायफर के किसी प्रोजेक्टर में काम कर रही हैं। वहीं, इससे पहले अदाकारा ने ‘मे आइ कम इन मैडम’ शो में लीड रोल निभाया था। शो में वह ऑफिस बॉस का किरदार निभाती नजर आई थीं। फिलहाल नेहा चर्चित टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘गोरी मेम’ बनी नजर आने लगी हैं और लोग नेहा को पसंद कर रहे हैं।