डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, गमगीन माहौल में रिश्तेदारों ने कराई शादी संपन्न

बिहार के भोजपुर से सामने आई एक बेहद ह्रदय विदारक घटना जहां शादी का माहौल अचानक शोक की लहर मे डूब गया। बेटी की डोली उठने से पहले ही उठ गई पिता की अर्थी। हालांकि, मोहल्ले वासियों और रिश्तेदार के सहयोग हुई शादी, देर रात गमगीन भरे माहौल में बेटी की बिदाई। लड़की के मामा और मामी ने कन्यादान दिया। शनिवार की तड़के तीन बजे तक शादी सम्पन्न हुई।

पति की मौत के बाद पत्नी सुमन देवी की तबीयत काफी बिगड़ गई। उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। रात में बारात आई, लेकिन मां के होश में नहीं रहने के कारण बेटी की न तो शादी देखी और न ही विदाई की। गम में डूबी बेटी रेशमा कुमारी शादी होने के दौरान चार बार बेहोश हुई। इस दौरान रिश्तेदारों ओर मोहल्ले की महिलाओं द्वारा किसी तरह संभाला गया। पिता की मौत के बाद शादी घर की बजाय गुप्ता मंडी गली स्थित धर्मशाला में ही लड़की को बुलाकर कराई गई।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending