एक तरफ त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है तो दूसरी तरफ सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच सोने के दाम में 22 अक्टूबर शुक्रवार को भारी इजाफा देखने को मिला। विशेषज्ञों के मुताबिक सोने चांदी के कीमतों में इजाफे का ये सिलसिला दिवाली तक जारी रहेगा। बहरहाल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 38 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 47586 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं, चांदी के भाव में 948 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। चांदी आज सुबह महंगा होकर 65444 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। इसके साथ ही देश के महानगरों की बात करें तो चेन्नई में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव आज क्रमश: 44740 रुपये और 48810 रुपये हैं। वहीं मुंबई में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव आज क्रमश: 46490 रुपये और 47490 रुपये है। दिल्ली में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव आज क्रमश: 46600 रुपये और 50840 रुपये है। वहीं कोलकाता में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव आज क्रमश: 46900 रुपये और 49600 रुपये हैं।
प्रमुख शहरोंमें सोने का भाव…
>> मुंबई में सोने का भाव 22 कैरेट का 46,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> दिल्ली में 22 कैरेट का सोना 46,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> चेन्नई में 22 कैरेट के सोने का भाव 44,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 44,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने का भाव 44,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> कोलकाता में सोने का भाव 22 कैरेट का 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> केरल में 22 कैरेट सोने का भाव 44,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> पुणे में सोने का भाव 22 कैरेट का 45,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> अहमदाबाद में सोने का भाव 22 कैरेट का 45,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> लखनऊ में सोने का भाव 22 कैरेट का 45,210 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> पटना में 22 कैरेट सोने का भाव 45,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> नागपुर में सोने का भाव 22 कैरेट का 46,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
>> वडोदरा में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव आज क्रमश: 46180 रुपये और 48660 रुपये है।
बता दें दिल्ली में 16 अक्टूबर को सोने की कीमत में 609 रुपये प्रति तोला की बड़ी गिरावट आई थी। अगर एक सितंबर के रेट से तुलना करें तो सोना करीब 300 रुपये सस्ता चल रहा है। फिलहाल दिवाली से लेकर दिसंबर तक सोने के भाव 57 हजार रुपए से लेकर 60 हजार तक जा सकते हैं यानी कि अभी जो कीमतें चल रही हैं उसमें 14 हजार प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है। जहां तक चांदी की बात है तो उसमें भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अधिकांश ट्रेडर्स का मानना है कि दिवाली या साल के अंत तक चांदी की कीमतें 76,000 से 82,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकती हैं। गौरतलब हो की भारत सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भी आईबीजेए (ibja) की ओर से सोना-चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।