महाराष्ट्र में किसानों को बल्ले – बल्ले, 1 हजार 868 करोड़ 64 लाख रुपये की मुआवजा राशि की गई वितरित

महराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार किसानों का हर संभव ख्याल रखने की कोशिश कर रही है। इस बीच महराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2022 में के तहत, अब तक महराष्ट्र में किसानों को हजार 868 करोड़ 64 लाख रुपये की मुआवजा राशि विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा वितरित की जा चुकी है

बताया गया कि फसल बीमा कंपनियों को बकाया 364 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि तत्काल वितरित करने के भी  निर्देश दिए है। दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के संबंध में कृषि मंत्री श्री. अब्दुल सत्तार ने मंत्रालय में  बैठक का आयोजन किया। 

इस बैठक में कृषि विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवलेराहत एवं पुनर्वास विभाग के प्रधान सचिव असीम कुमार गुप्ताकृषि आयुक्त सुनील चव्हाणसंयुक्त सचिव सरिता बांदेकर-देशमुखकृषि निदेशक (विस्तार एवं प्रशिक्षण) विकास पाटिलकृषि आयुक्तालय के मुख्य सांख्यिकीविद विनय कुमार आवटे तथा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस बैठक के बाद जानकारी देते हुए कृषि मंत्री श्री. अब्दुल सत्तार ने बताया कि, अब तक कुल 1 हजार 868 करोड़ 64 लाख की राशि 39 लाख 88 हजार 380 किसानों को वितरित की जा चुकी है।

शेष मुआवजा राशि किसानों के खातो में तत्काल जमा की जाएगी। साथ ही उन्होंने बीमा कंपनियों को यह निर्देश दिए कि फसल बीमा का भुगतान करते समय कोई भी किसान इस लाभ से वंचित न रहे।

बता दे कि इस संबंध मेंसभी पांच बीमा कंपनियों अर्थात् भारतीय कृषि बीमा कंपनीएचडीएफसी इरगोआईसीआईसीआई लोम्बार्डयूनाइटेड इंडिया कंपनी और बजाज आलियांज के प्रतिनिधि मंत्रालय में उपस्थित रहें

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending