यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अब पूरे यूपी में अटल भूजल योजना लागू करने की तैयारी में हैं. खबर है कि राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी हैं. दरअसल, अटल भूजल योजना के तहत जल के संरक्षण पर जोर दिया जाएगा. बात अगर वर्तमान की करे तो फिलहाल ये योजना राज्य के दस जिलों में लागू हैं और सुचारू रूप से चल रही हैं.
यही कारण हैं कि इन जिलों से उत्साहवर्द्धक नतीजे आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की घोषणा की हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा.
इसी बीच रविवार को विभिन्न जिलों में तैयार 278 चेकडैम और तालाबों का लोकार्पण करते हुए सीएम योदी ने बूंद-बूंद पानी सहेजने की अपील करते हुए कहा कि भूगर्भ जल बचत के उन रुपयों की तरह है, जो न केवल हमारा आत्मविश्वास बनाये रखते हैं, बल्कि दुख के समय में काम आते हैं.