प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग का भार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही वे सभी विभाग जो अभी तक सत्येंद्र जैन देख रहे थे उसकी जिम्मेदारी भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सौंपी गई है।
बता दे की सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य विभाग के अलावा उद्योग, गृह बिजली, जल शहरी विकास और सिंचाई तथा बाढ़ नियंत्रण का भार है। बात अगर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की करें तो उनके पास पहले से ही शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, वित्त, प्लानिंग, उत्पाद शुल्क, जीएसटी, सतर्कता सेवाएं, पर्यटन, भूमि और भवन, कला, संस्कृति और भाषा विभाग की जिम्मेदारी है।
वहीं अब सत्येंद्र जैन के विभागों की जिम्मेदारी जैसा कि मनीष सिसोदिया को सौंप दी गई है तो स्पष्ट है कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भार बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन फिलहाल 9 जून तक ईडी की कस्टडी में है। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा इस समय एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
ReplyForward |