गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा की वह शक्तिशाली लोगों के लिए नहीं लड़ेंगें। उन्होंने कहा की कि वह उन ‘आवाजहीन मुसलमानों’ के लिए बोलेंगे जो जेलों में बंद हैं, न कि उनके लिए जिनके पिता ‘पावरफुल’ हैं।
वहीं जब ओवैसी से आर्यन की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आप एक सुपरस्टार के बेटे की बात कर रहे हैं। यूपी की जेलों में बंद कम से कम 27 प्रतिशत विचाराधीन कैदी मुसलमान हैं। उनके लिए कौन बोलेगा? मैं उन लोगों के लिए लड़ूंगा जो मूक और कमजोर हैं, न कि उनके लिए जिनके पिता शक्तिशाली हैं।” बता दें आर्यन वर्तमान में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। तब तक आर्यन को सलाखों के पीछे ही रहना होगा। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 का बैच मिला है। बता दें NCB ने मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज पर छापा मारा और एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। स्टार किड को सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच खबर आ रही है कि आर्यन जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में थे, तब एजेंसी द्वारा उनकी काउंसलिंग की गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वादा किया, मैं अच्छा इंसान बनकर अच्छे काम करूंगा और एक दिन आपको मुझ पर गर्व होगा।