कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में भी जारी है. इन देशों में अर्जेंटीना का भी नाम शामिल है जहां वर्तमान में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है. लेकिन इसी बीच अर्जेंटीना के स्वास्थय मंत्री एक बड़ी परेशानी में फंस गए है.
दरअसल, अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्री गिनीज गोंजालेज गार्सिया पर अपने एक जानकार को बेइमानी से कोरोना का टीका लगवाने का आरोप लगा है जिसके बाद अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टों फर्नांडीज ने अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने को कहा है.

दरअसल, अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्री गिनीज गोंजालेज गार्सिया ने एक स्थानीय पत्रकार को कोरोना की वैक्सीन लगाने की सिफारिश की थी जिसका नाम प्राथमिकता समूह में नहीं है.
वहीं अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्री गोंजालेज गार्सिया ने इस्तीफे के अनुरोध के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि वह अब सरकार का हिस्सा नहीं है.