अगर आप भी एपल का स्मार्ट स्पीकर होमपॉड खरीदने की सोच रहे है तो जल्दी करे वरना कही आप इस खरीदने से चूक न जाए क्योकि एपल ने घोषणा ही ऐसी कर दी है. दरअसल, एपल ने अपने पहले स्मार्ट स्पीकर होमपॉड को बंद करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक उसके होमपोड स्मार्ट स्पीकर की बिक्री अब सिर्फ आखिरी स्टॉक तक ही होगी और इसके बाद वो दूसरा कोई होमपॉड नहीं बनाएगी.
आपको बता दे कि एपल का स्मार्ट स्पीकर होमपॉड साल 2018 में लॉन्च हुआ और इसे लोगों ने काफी पंसद भी किया था. वही बात अगर भारत में इसकी लॉन्चिंग की करे तो पिछले साल यानि 2020 में ये भारत में लॉन्च किया गया था.

अपने स्मार्ट स्पीकर होमपॉड को बंद करने को लेकर एपल का कहना है कि वो सिर्फ होमपॉड मिनी पर ही ध्यान देना चाहती है इसलिए पुराने स्पीकर का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में भारत में होमपॉड मिनी को स्मार्ट स्पीकर के तौर पर लॉन्च किया है जो लोगों को काफी आया है.