दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्रा करने वाले लोगों को गुरुवार को सुबह के समय एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा। कल दरअसल दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवा एक बार फिर से खराबी आने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। नोएडा से द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली के बीच मेट्रो देर से चलती नजर आई। इसके कारण लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में देरी हुई।
हालांकि सुबह दस बजे के करीब इस समस्या को दुरुस्त कर लिया गया और ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा फिर से सामान्य हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले 6 जून को व्यस्त समय में ब्लू लाइन पर खराबी आ गई थी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, हुआ ये था कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से सोमवार शाम को नोएडा और वैशाली से लेकर द्वारका तक आने जाने वाली दोनो लाइन मेट्रो सेवा बाधित हो गई थी। दो लाइन पर सेवा बाधित होने से लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली थी। वहीं गुरुवार को जब एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन खराबी आने के कारण मेट्रो काफी देर के अंतराल पर चलती दिखाई दी तो इसको लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।