सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड सिटी समिट में सीएम केजरीवाल के जाने संबंधी फाइल को रोकने के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार को एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की हैं। इस बार नई एक्साइज पॉलिसी सवालों के घेरे मैं है।
आरोप है कि शराब की दुकानों के टेंडर में गड़बड़ी की गई और नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए गए। बता दें कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया है। वही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारीश करने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीत के बाद बीजेपी घबराई हुई है और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फंसाने की यह एक कोशिश है। पार्टी ने कहा कि हमने पहले ही इस बात की आशंका जता दी थी और अब आबकारी नीति की सीबीआई जांच के आदेश देकर आरोप लगाया जा रहा है।