टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहतीं हैं। हाल फिलहाल अंकिता इंटरनेट पर जमकर एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके उन्हें अपना दीवाना बनने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। पिछले कुछ वक्त से अंकिता अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। वैसे अंकिता का बॉयफ्रेंड के लिए प्यार उनकी आंखों में साफ नजर आता है। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड संग कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
एक्ट्रेस ने साझा की रोमांटिक तस्वीर
दरअसल इन दिनों अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन दोनों साथ में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन पोस्ट साझा किए हैं,जिसमें वो विक्की जैन के साथ रोमांटिक अंदाज में खड़ी होते हुए दिखाई दे रही हैं, वो विक्की की आंखों में देख रही हैं। वहीं उनके सामने वाली टेबल पर केक और कैंडल रखी हुई।
इन खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के अलावा एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा, दुनिया बदल जाती है जब नजरें मिलती हैं। बता दें कि उन दोनों के इस रिलेशनशिप को पूरे 3 साल हो गए हैं। इस बेहद खास मौके पर अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग अपनी रोमांटिक जर्नी की 2 वीडियो शेयर की थी। इसके अलावा अंकिता और विक्की जैन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये भी है ये कपल अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अंकिता ने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस टीवी शो के साथ उन्होंने घर-घर में एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद एक्ट्रेस कई अन्य टीवी शो में दिखाई दी। टीवी दुनिया के अलावा अंकिता ने फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड करियर में कदम रखे।