देश में कोरोना के मामलों का लगातार सामने आना जारी हैं. कभी कम तो कभी ज्यादा. हालांकि इन सब के बीच अच्छी बात ये हैं कि कोरोना के मरीजों की संख्या में हाल ही के दिनों में भारी गिरावट देखने को मिली हैं और कोविड – 19 के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक के मंगलूरू से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. दरअसल, यहां के एक निजी नर्सिंग होम कॉलेज के 40 से अधिक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे हड़कंप मच गया हैं.
इस मामले के सामने आते ही एहतियाती कदम उठाए गए हैं और छात्रों को क्वारंटीन में भेज दिया गया हैं. इसके साथ ही कॉलेज परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया हैं. गौरतलब है कि देश में कोरोना के कुल मरीजों का आकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया हैं और कोरोना के कारण भारत में अब तक 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं. कोरोना वैक्सीन लगाने का भी कार्य जारी हैं और अभी तक लाखों की संख्या में पहले फेज में स्वास्थयकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका हैं.